
नीमच 21.11.2025
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व मारूति सुजुकी कम्पनी की स्वीफ्ट कार सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 19.11.2025 को नीमच-निम्बाहेड़ा फोरलेन हाइवे रेल्वे फाटक के पास पुलिस नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक मारूती सुजुकी कम्पनी की स्विफ्ट कार क्र. आर.जे.-27-सीडी-6966 आती दिखी, जिसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी स्वीफ्ट कार को कट मारकर तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा, जिसको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका और चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पिता अखाराम मेघवाल उम्र 33 साल निवासी मेघवालों का वास, जाटावास, लोहावट जिला फलोदी राजस्थान का होना बताया। बाद चालक को अभिरक्षा मे लेकर उक्त संदिग्ध स्वीफ्ट कार की तलाशी में मिले 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त कार को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत् जप्त किया गया तथा चालक रमेश को मौके से गिरफ्तार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागाॅव का सराहनीय योगदान रहा।



