क्राइम

मनासा पुलिस को मिली सफलता

अल्टो वाहन से मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार 40 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा सहित अल्टो कार जप्त

नीमच, 13 अगस्त 2024, मंगलवार 

पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा अल्टो के 10 वाहन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 13.08.2024 को थाना मनासा पर पदस्थ उनि० भोपालसिंह सिसोदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग की अल्टो कार जिसके पिछे नम्बर प्लेट पर आरजे 30 सीबी 1739 नम्बर लिखे है कार को गोपाल पिता भंवराराम नि० रोईलाकला थाना झंवर जिला जोधपुर का चला रहा है तथा साईड मे विजयसिंह उर्फ वजेसिंह पिता रत्ना नि० जुनामालाहैडा का बेठा है तथा कार प्लास्टिक के कट्टो में डोडाचुरा भरा है मालाहैडा तरफ से मनासा होते हुये राजस्थान तरफ जाने वाले है अगर तुरंत रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड के यहा नाकाबंदी की जावे तो डोडाचुरा व कार सहित गोपाल व विजयसिंह पकडे जा सकते है सूचना पर रणविर हनुमान मंदिर रामपुरा रोड पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण गोपाल पिता भंवराराम उम्र 19 साल नि० रोईलाकला थाना झंवर जिला जोधपुर का चला रहा है तथा साईड मे विजयसिंह उर्फ वजेसिंह पिता रत्ना उम्र 28 साल नि० जुनामालाहैडा के कब्जे वाली अल्टो कार कं आरजे 30 सीबी 1739 से 40 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व कार जप्त किया जाकर मोके की कार्यवाही कर आरोपीयों के विरूध्द अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी –

01 गोपाल पिता भंवराराम उम्र 19 साल नि० रोईलाकला थाना झंवर जिला जोधपुर

02 विजयसिंह उर्फ वजेसिंह पिता रत्ना उम्र 28 साल नि० जुनामालाहैडा

जप्त सामग्री – 

40 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 80000, एक अल्टो के 10 वीएक्सआई कार किमती 200000 रू, दो एड्रोईड मोबाईल फोन किमती 20000 रू,

सराहनीय कार्य – 

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० भोपालसिंह सिसोदिया, आर. धर्मेन्द्र सिह सोनगरा, आर. अनिल असवार, आर. दिपक सेन, आर. अनिल धाकड, आर तेजसिंह सिसोदिया, आर विरम गायरी, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}