शहरदेश

प्रदेश का सिंचाई रकबा बढ़ाकर एक लाख हेक्‍टेयर किया जाएगा-डा.मोहन यादव

मुख्‍यमंत्री द्वारा 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ की राशि अंतरित

नीमच 12 जनवरी 2025,

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शाजापुर जिले के कालापीपल में रविवार को आयोजित मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 335 करोड़ की राशि एवं 26 लाख बहनों को सिलेण्‍डर रीफिलिंग के लिए 27 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय के अलावा उपखण्‍ड मुख्‍यालय नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया।

इस कार्यक्रम में कालापीपल से राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी किया। मुख्‍यमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा, कि किसानों के लिए सरकार निरंतर काम करेगी। हर एक गांव में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्‍ध करवाएंगे। प्रदेश की सिंचाई क्षमता 48 लाख हेक्‍टेयर से बढ़ाकर एक लाख हेक्‍टेयर की जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के माध्‍यम से प्रदेश की बहनें हर माह रक्षाबंधन पर्व मना रही है। उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिला, युवा, किसान एवं गरीब, सबका समान रूप से ध्‍यान रखने का संकल्‍प दिलाया है। सरकार सभी वर्गो के लिए काम कर रही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आज प्रदेश में युवा शक्ति मिशन योजना प्रारंभ की गई है। उन्‍होने कहा, कि जब तक युवाओं को काम नहीं मिलेगा, हमें आराम नहीं मिलेगा। हमने संकल्‍प किया है, कि मिशन मोड पर सरकार 2 लाख 70 हजार पदों पर सरकारी भर्ती करेगी।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले की 1 लाख 58 हजार 624 लाड़ली बहनों के खाते में दिसम्‍बर पेड इन जनवरी की 20वीं किश्‍त के रूप में 1250 रूपये प्रति हितग्राही के मान से कुल 19 करोड़ 26 लाख की राशि का अंतरण भी किया।

इस राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय नीमच के जिला पंचायत सभाकक्ष में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा एवं लाड़ली बहने उपस्थित थी।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा, कि सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्‍वास के मूलमंत्र के अनुसार कार्य कर रही है। लाड़ली बहना योजना के माध्‍यम से महिलाओं का समाज एवं परिवार में मान सम्‍मान बढ़ाने का काम सरकार ने किया है। उन्‍होने लाड़ली बहना योजना की राशि का सदपयोग करने का आव्‍हान भी किया।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि स्‍वा‍मी विवेकानन्‍द जी जयंती पर हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्‍प लें। उन्‍होने कहा, कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है। विधायक ने सभी को मकर संक्राति की शुभकामनाएं देते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्‍हान किया।

प्रारंभ में सांसद एवं विधायक ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा, सीडीपीओ सुश्री पायल पाल, पर्यवेक्षक सुश्री एकता प्रेमी ने अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण आर्य ने किया और अंत में श्री टी.सी.मेहरा ने आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}