जावद क्षेत्र की सरकारी शालाओं के विद्यार्थी जापनीज एवं जर्मन लेंग्वेज की पढ़ाई करेंगे-श्री सखलेचा
विधायक श्री सखलेचा ने जावद क्षेत्र के शिक्षकगणों से किया संवाद

नीमच, 11 मार्च 2024, सोमवार
जावद क्षेत्र की सरकारी शालाओं के विद्यार्थियों को जापानी एवं जर्मन लेंग्वेज का 6 माह का ऑनलाईन कोर्स पढ़ाया जावेगा। यह लेंग्वेज सीखकर वे निर्धारित परीक्षा देंगे और सफल होने पर उन्हें स्नातक की पढ़ाई के लिए जापान, जर्मनी भेजा जाएगा। जहां वे अपनी पढ़ाई के साथ ही रोजगार प्राप्त कर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
यह बात जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को सीएम राईज स्कूल जावद में क्षेत्र के सभी शासकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों और शिक्षकगणों की कार्यशाला में संवाद करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम जावद श्री राजकुमार हदलर,, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा व अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि विगत वर्ष जावद क्षेत्र की शासकीय शालाओं में जे.ई.ई. नीट परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके बेहतर परीणाम मिले है। क्षेत्र के 17 बच्चें जे.ई.ई. नीट की परीक्षा में सफल हुए है,जो कि प्रदेश में एक मिसाल है।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश की परिकल्पना जावद क्षैत्र में साकार हो रही है। क्षेत्र के विद्यार्थी नवीनतम तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे है। लेपटॉप, डिजीटल बोर्ड, ऑनलाईन क्लासेस, ऑनलाईन कोचिंग क्लासेस, जापानी लेंग्वेज, ए.आई. व एनीमेशन की पढ़ाई के अच्छे परिणाम मिले है। सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी इन नये कोर्स के प्रति उत्साह दिखाया है। शिक्षकगणों ने भी मेहनत कर अच्छा परिणाम दिखाया है। श्री सखलेचा ने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में ए.आई. एनीमेशन के साथ ही साफ्टवेयर बनाने, जापानी लेंग्वेज, जर्मन लेंग्वेज के अध्यापन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जावेगी। उन्होने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र में पांच नये कोर्स प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है। इन नये कोर्स की सफलता शिक्षकगणों की मेहनत एवं रूची पर ही निर्भर रहेगी। उन्होने शिक्षकों से भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने में सहयोग का आव्हान किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकगणों ने भी अपने रचनात्मक महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
#SchooleEducationdeptmp
#JansamparkMP