गो-शालाओं में गोवंश के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने किया सावन व सारसी की गोशाला का निरीक्षण

नीमच, 7 जुलाई 2024,रविवार
जिले की सभी गोशालाओं में गो-वंश के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाये। गोशालाओं में गोवंश के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, टीकाकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। गो-वंश के लिए पेयजल, चारा, भूसा, गो-आहार की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। सभी गोशालाएं मृत गोवंश के उचित निपटान के लिए गोशाला के समीप गो समाधि का स्थान चिन्हित कर वहां गो समाधी का बोर्ड लगाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच जिले के ग्राम सावन एवं ग्राम सारसी में संचालित गोशालाओं के निरीक्षण दौरान उपसंचालक पशुपालन नीमच को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डॉ.राजेश पाटीदार, डॉ.ए.आर.धाकड, संबंधित गोशाला संचालक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गौशालाओं के निरीक्षण दौरान गौशालाओं के शेड में शेड की उपलब्धता गोवंश की संख्या, शेड की व्यवस्था, पशुचारे की व्यवस्था, पशुचारा गोदाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने गौशालाओं के लिए चरनोई की भूमि चिन्हित कर आरक्षित करवाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री जैन ने सारसी में गोशाला का संचालन सुव्यवस्थित पाया और गोशाला में गोवंश के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना की। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने सारसी गोशाला में गोपूजन कर गायों को गुड एवं पूरीयां खिलाई।
#JansamparkMP
#anihusbandrydeptmp