नीमच जिले की सम्पूर्ण प्रशासनिक एवं पुलिस की टीम ने निर्वाचन में अभूतपूर्व कार्य किया है है-श्री जैन
जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

नीमच, 12 जून 2024, बुधवार
नीमच जिले के नागरिक काफी अच्छे है, प्रशासन के हर एक आयोजन गतिविधियों में बढचढ कर सहयोग करते है। नीमच जिले की सम्पूर्ण प्रशासनिक एवं पुलिस की टीम ने भी निर्वाचन में अदभुत कार्य किया है। स्वीप के तहत जिले में आयोजित गतिविधियों, नवाचारों को भी सभी ने सराहा है। निर्वाचन में सभी ने अपने कर्तव्यों को अच्छे से निवर्हन किया है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सोमवार की शाम को जिला निर्वाचन कार्यालय व्दारा लोकसभा निर्वाचन सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आयोजित अधिकारी कर्मचारियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सीएसपी श्री अभिषेक रंजन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे, उप जिला अधिकारी श्री संजीव साहू, जिला नोडल अधिकारी, सभी एआरओ, निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं एसपी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, उत्कृष्ट स्वीप गतिविधियों के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एआरओ और उनकी टीम सीएमओ, जनपद सीईओ और उनकी टीम सभी, जिला नोडल अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, श्री अक्षय सिह बावेल, श्री मनोज जैन, एमसीएमसी सदस्य श्री नरेंद्र कुमार व्यास व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री राजेश शाह व श्री पवन बारिया, ने भी लोकसभा निर्वाचन के अपने अनुभवों को विस्तार से साझा किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने सभी का आभार माना। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से कलेक्टर श्री जैन को अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने भी कलेक्टर को स्मृति चिन्ह भेट किया।
सम्मान समारोह का समापन स्नेह भोज के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
#JansamparkMP