जीरन पुलिस को मिली सफलता
मादक पदार्थ की तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार, 28 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, मोटर सायकिल जप्त

नीमच, 18 मई 2024, शनिवार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन व पुलिस मुख्यालय भोपाल से अवैध मादक पदार्थ घरपकड व नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज जादौन के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन द्वारा 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 किलो अवैध डोडाचुरा किमती 2,80,000/- रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 17.05.2024 को पुलिस थाना जीरन द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए चीताखेडा जीरन तीराहा बालाजी मंदिर के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी 1-विजयदास पिता शंकरदास बैरागी उम्र 21 साल नि० बरखेडा गर्जुर थाना जीरन जिला नीमच, 2-अजयसिंह पिता भारतसिंह सिसोदिया उम्र 27 साल नि० बरखेडा गुर्जर थाना जीरन जिला नीमच के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 28 किलोग्राम डोडाचुरा एवं मोटर सायकिल एमपी 44 एम एम 4794 जप्त किया गया है, प्रकरण में अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पिता मनोहरसिंह राजपुत नि० बरखेडा गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में थाना जीरन पर अपराध धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा तीनो आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।
सराहनीय कार्यवाही उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन व थाना जीरन की पुलिस टीम की सराहनीय भुमिका रही।