देश

राजस्‍व अधिकारी सीमांकन के आवेदनों का निराकरण कर सींमाकन करवायें-श्री जैन 

जनसुनवाई में 77 लोगों की सुनी समस्‍याएं-निराकरण के दिए निर्देश 

नीमच, 06 मार्च 2023, बुधवार

नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम जन्‍नौद निवासी ओमप्रकाश नागदा के सीमांकन आवेदन पर सीमांकन क्‍यों नही हो रहा है, तत्‍काल सीमांकन करवाकर अवगत कराये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए तहसीलदार मनासा को दिये। जनसुनवाई में-77 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने भी जनसुनवाई की और आवेदकों की समस्‍याएं का निराकरण किया।

जनसुनवाई में थडोली के घीसालाल, आशाराम, रामचन्‍द्र आदि के आवेदन पर सर्वे नम्‍बर-308,310 व 327 पर आने-जाने के अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने तहसीलदार नीमच को दिए। ग्राम लखमी की कारीबाई ने अपने देवर द्वारा घर का ताला तोडकर दस्‍तावेज, फसल गेहूं, लहसुन आदि ले जाने और सामान हडपने संबंधी आवेदन पर एसडीओं राजस्‍व नीमच को भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर परिषद के कर्मियों के आवेदन पर कलेक्‍टर ने पीओ डूडा नीमच को आवेदन का परीक्षण करवाकर पात्रतानुसार कर्मियों का विनियमितीकरण करवाने के निर्देश दिए। नीमच सिटी के शौकीनलाल जैन ने ग्राम पंचायत कानाखेडा में आवास येाजना के प्‍लाट पर अवैध कब्‍ज कर मकान बनाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए, कि वे परीक्षण करवाये, कि दूसरे ने किस अधिकार से मकान बनाया है। पात्र व्‍यक्ति को कब्‍जा दिलवाने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिए।

जनसुनवाई में निपानिया आबाद के बाबुलाल नायक ने भूमि का कब्‍जा दिलवाने, लसुडियाआंत्री के रमेशचंद्र ने पैतृक भूमि से हिस्‍सा दिलवाने, वार्ड नम्‍बर-8 नीमच के शिवराम पाटीदार ने मूलभूत सुविधा दिलवाने, बडकुआं के बलराम यादव ने विद्युत पोल हटवाने, रामपुरा के रमेश ने पैर के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलवाने, जावद की बाबरीबाई ने भूमि का सर्वे नम्‍बर नक्‍क्षे में दर्ज करवाने, देवरान की सुगनाबाई ने भूमि का कब्‍जा दिलवाने एवं विकास नगर नीमच की भागवती प्रमाणी ने नामांतरण करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह रामपुरा के अशरफ बेग, नीमच के चंदनसिंह हरित, पिपल्‍यारावजी के अरूणनाथ योगी, दलावदा के कचरूलाल,स्‍कीम नं.-9 नीमच के सूरजमल सैनी, चम्‍पी के गणेशदास बैरागी, जीरन के पुनमचंद धानुका, गिरदौडा की बसंतीबाई मेघवाल, कदवासा की रीनाकुवर राजपूत, लासूर के भूपेन्‍द्र कारपेंटर, ग्राम नवेली तहसील पिपलोदा जिला रतलाम के दीपक पाटीदार एवं मानपुरा सिंगोली के प्‍यारचंद धाकड ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}