शहरदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा करेंगे- सांसद श्री गुप्‍ता

कुचडौद एवं रावणरूण्‍डी में #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा सम्‍पन्‍न

नीमच, 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा किया जावेगा। इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुचडौद एवं नीमच नगरीय क्षेत्र के रावणरूण्‍डी में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

      इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, श्री हेमंत हरित, श्री मोहनसिह राणावत, श्री मधुसुदन राजौरा एवं पार्षदगण तथा अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद श्री गुप्‍ता ने एक-एक कर उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जा रहा है। सांसद श्री गुप्‍ता ने क्‍वीज प्रतियोगिता में उपस्थितजनों से प्रश्‍न भी पूंछे और उनका सही उत्‍तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए। कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया। प्रारंभ में सांसद श्री गुप्‍ता व अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पार्षद श्री दारासिह यादव,श्री दुर्गेश शर्मा, श्री रामचंद्र धनगर, श्री मनोज मोटवानी, श्री धर्मेश पुरोहित, श्री राकेश किलोरिया, श्री दुर्गाशंकर भील, सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं अधीक्षक श्री जमनालाल पाटीदार ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवं सांस्‍कृति कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। एनएसएस के विद्यार्थियों ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया।

इस मौके सांसद श्री गुप्‍ता व विधायक श्री परिहार ने विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए। सांसद श्री गुप्‍ता ने वीर बाल दिवस की विस्‍तृत रूप रेखा प्रस्‍तुत करते हुए वीर जौरावर सिह एवं फतेहसिह का पुण्‍य स्‍मरण किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

#ViksitBharatSankalpYatra

#panchayatruralsocialdeptmp

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}