क्राइमदेश

जयपुर में मध्यप्रदेश के नीमच जिले की युवती की बेरहमी से हत्या

होटल में पार्टी के बाद हुआ विवाद तो आरोपी दोस्त ने कार से मारी टक्कर

जयपुर/ नीमच 27 दिसंबर 2023, बुधवार

जयपुर के एक होटल में क्रिसमस पार्टी चल रही थी. इस दौरान दो प्रेमी जोड़ों में विवाद हो गया. इसके बाद एक भड़के दोस्त ने युवक-युवती पर कार चढ़ा उन्हें कुचल दिया. हादसे में युवती उमा सुथार की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया. वहीं आरोपी दोस्त अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कार से फरार हो गया था. पुरी घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है जिसका हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

जवाहर सर्किल थाने के टीआई दलबीर सिंह ने बताया कि यह घटना होटल एवरलैंड विश की है. मंगेश अरोड़ा और श्रेया भारद्वाज के साथ राजकरण और उसकी दोस्त उमा सुथार पार्टी के लिए गए थे. पार्टी के दौरान मंगेश ने उमा सुथार पर कुछ कमेंट कर दिया जिसके बाद मंगेश और राजकरण में झगड़ा हो गया.

इसी झगड़े में फिर उमा के साथ श्रेया भी कूद पड़ी. होटल से शुरू हुआ झगड़ा रोड़ के बीच तक आ पहुंचा. जिसके बाद तैस में आए मंगेश ने अपनी कार से बेसबॉल का डंडा निकाला और हमला कर दिया. यही नहीं, इसके बाद मंगेश अपनी दोस्त श्रेया के साथ कार में बैठा और सड़क के बीच खड़े राजकरण और उषा पर कार चढ़ा दी।

शराब के नशे में धुत था आरोपी

हादसे में राजकुमार तो कार की टक्कर से दूर जा गिरा लेकिन उषा के ऊपर से गाड़ी निकल गई. इसके बाद इलाज के दौरान उषा सुथार की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मृतका उषा सुथार मूल रूप से मध्यप्रदेश के नीमच जिले की रहने वाली थी और फिलहाल जयपुर में गुर्जर की थड़ी नाम के इलाके में रह रही थी. घायल युवक राजकरण यहां प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है. वहीं आरोपी युवक मंगेश की कपड़े की दुकान है. चारों युवक और युवती आपस में दोस्त हैं. घटना के समय आरोपी शराब के नशे में धुत था. अब पुलिस धारा 302 के तहत केस दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई थी.

मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

इस वारदात का मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने गया था. लेकिन सरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका युवती के माता-पिता ने मुख्य आरोपी मंगेश अरोड़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मृतका के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और उनका कहना है कि घर में कमाने वाली वहीं अकेली थी और उसके जाने के बाद पूरा घर बुरी तरह से टूट गया है.

Source. Social media and Mptak

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}