शहरदेश

एडीएम सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में बरलई में रक्‍तदान शिविर सम्‍पन्‍न

151 यूनिट रक्‍तदान हुआ

नीमच, 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार

संस्था ‘सजग’ ( सदैव जनकल्याणकारी गतिविधियाँ) के सहयोग से ग्यारहवां रक्तदान शिविर मनासा क्षेत्र के ग्राम बरलाई में गुरूवार को आयोजित किया गया।इस शिविर में मुख्य अतिथि एडीएम सुश्री नेहा मीना, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कुकड़ेश्वर के प्रबंधक श्री सियाराम राय, तहसीलदार रामपुरा श्री मुकेश निगम, सीएमओ नप कुकड़ेश्वर श्री कमलसिंह परमार, रेडक्रॉस सोसायटी नीमच श्री सत्येंद्र राठौड़, श्री राजू मारू, श्री मंगेश संघई, श्री चंद्र शेखर पालीवाल, श्री कैलाश राठौर एडवोकेट, श्री उज्ज्वल पटवा, श्री नरेंद्र मालवीय, श्री मदन रावत, डा. रामू कछावा उपस्थित थे।

रक्‍तदान शिविर में बरलाई ग्राम एवं आस पास के ग्रामों से 151 यूनिट रक्‍तदान हुआ। अतिथियों ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए संस्था “सजग” का उत्साह वर्धन किया ,साथ ही ग्रामीणों का रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों के सहयोग से की गई। स्वल्पाहार का सौजन्य श्री सतीश पोरवाल शिवम क्रेशर एवं श्री परमेश्वर दडिंग प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। शिविर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ,बरलाई के छात्र- छात्राओं का शिविर भ्रमण विद्यालय स्टाफ द्वारा कराया गया, जिससे समाज मे रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े।

रक्तदान शिविर में बरलाई ग्राम के सर्वश्री राजेश पाटीदार,जसवंत पाटीदार,सुनील पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि ,राजेश द्वारकालाल पाटीदार,सुभाष पाटीदार,राहुल, मनीष, अर्पित, जयेश, हेमंत, विपुल, पियूष, शिवनारायण, अरविंद, रजनीश, लतेश, पाटीदार,पवन बैरागी, पंकज शर्मा के योगदान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन श्री महेन्द्र कछावा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार संस्था के सदस्य श्री मंगल कछावा ने व्यक्त किया।

#panchayatruralsocialdeptmp

#JansamparkMP

#raktdanmahadan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}