
नीमच, 27 दिसंबर 2023, बुधवार
जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लाभ से शेष रहे पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करवाना सुनिश्चित करें। यात्रा के दौरान लाभांवित हितग्राहियों की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करवायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे विभाग से संबंधित योजनाओं में शेष रहे, सभी पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में लाभांवित करवाना सुनिश्चित करवाये। शिविरों में आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, बी.पी.शुगर की जॉच सभी उपस्थितजनों की अवश्य करें। कलेक्टर ने मैदानी अमले के माध्यम से शिविरों की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर, आमजनों की उपस्थित भी विकसित भारत संकल्प यात्रा बढाने के निर्देश दिए।
#ViksitBharatSankalpYatra