देशशहर

जनसुनवाई में दिव्‍यांग पंकज को स्‍वरोजगार के लिए कलेक्‍टर ने दिलाया रेडक्रास से लेपटाप

एम.पी.ऑनलाईन का पंजीयन जारी करने के भी दिए निर्देश कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई - 55 आवेदको की सुनी समस्‍याएं

नीमच 02 दिसम्‍बर 2025,

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई की। उन्‍होने जावद निवासी दोनो पैरो से चलने में असमर्थ बी.सी.ए.उत्‍तीर्ण दिव्‍यांग पंकज बोहरा को कम्‍पूयटर से संबंधित स्‍वरोजगार के लिए रेडक्रास नीमच से लेपटाप क्रय करने हेतु सहायता राशि स्‍वीकृत की है। साथ ही पंकज बोहरा को एम.पी.ऑनलाईन का कार्य करने के लिए एम.पी.ऑनलाईन का पंजीयन करवाकर, पंजीयन पत्र तत्‍काल जारी करने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने ई-गर्वेनेंस जिला प्रबंधक को दिए है। कम्‍यूटर संचालन में दक्ष दिव्‍यांग पंकज बोहरा कलेक्‍टर से जनसुनवाई में मिली इस मदद से अपना स्‍वयं का एम.पी.ऑनलाईन का कार्य कर, आत्‍मनिर्भर बन सकेगा और अपना व अपने परिवार का अच्‍छे से गुजर बसर कर सकेगा।

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में कनावटी के हरिओम पाटीदार के आवेदन पर जेल के पास कनावटी की गाडोलिया बस्‍ती में मुख्‍य सड़क के दोनो ओर किए गये अवैध अतिक्रमण तत्‍काल हटाने के निर्देश भी तहसीलदार नीमच शहर को दिए है।

जनसुनवाई में 55 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। जिस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में इंद्रा नगर नीमच के माणकचंद, नयागांव के राजू धाकड़, गुजरखेडी तालाब के दिनेश धाकड, नीमच सिटी के जगदीश खरारे, किशनपुरा के कमलेश, बिसलवास खुर्द के जानकीलाल, सुरजमल, नीमच के शंकरलाल, धनेरियाकलां की ममता बाई, जवाहर नगर नीमच के रमेशचंद्र, नीमच की परवीन बी, गिरदौडा के रूपचंद्र, अठाना की गुड्डीबाई, जनकपुर के सुभाष पाटीदार, मनासा के राधेश्‍याम ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह सरवानिया महाराज की नंदूबाई, नयागांव की सम्‍पतबाई, बोरखेडी पानेडी जगदीशचंद्र, बराडा के रामगोपाल, मौखमपुरा की अख्‍तरबाई, धनेरियाकलां की पार्वतीबाई, नीमच के छोटेलाल, बिसलवास की प्रेमबाई, नीमच के मुस्‍तकिम, ईस्‍माईल खान, कंजार्डा के हीरालाल, मरीरिया के यूनूस बेग, घोटा पिपलिया के किशोरदास, नयागांव के सत्‍तु धाकड़, मनासा की अन्‍नपूर्णा बाई आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}