जिले में तीन दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम
नीमच 02 दिसम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच (डीडीआरसी) द्वारा 3 दिसंबर 2025 बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जावेगा। यह कार्यक्रम शा.उ.मा.वि.क्र.2 विद्यालय खेल मैदान सी.डब्ल्यू.एस.एन.छात्रावास परिसर में मनाया जावेगा।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेल मैदान पर आने वाले समस्त दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य विभाग नीमच द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात युवा एवं खेल कल्याण विभाग नीमच के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 6 से 14 वर्ष ,14 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन खेलकूद, चित्रकला, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में शामिल सभी दिव्यांगजनों को प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।


