शहर
चीताखेड़ा में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 15 अक्टूबर 2025,
शासकीय आयुर्वेद औषधालय चीताखेड़ा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र क्र.4 चिताखेड़ा में मंगलवार को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बी.पी.की निःशुल्क जांच एवं आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां प्रदान की गई। शिविर में 105 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.तारेन्द्र सिंह सोनगरा, रीतिका तिवारी एवं जगदीश इरवार ने अपनी सेवाएं दी।