
नीमच 5 नवम्बर 2025,
जिले में कोई भी किसी अन्य की जमीन, कृषि भूमि, भूखण्ड पर जबरन कब्जा नहीं करें। राजस्व न्यायालयों के कब्जा हटाने के आदेश के बावजूद यदि कोई आदेश का पालन नहीं करता है और दोबारा कब्जा करने का प्रयास करता है, तो उसके विरूद्ध संबंधित एसडीएम , तहसीलदार सिविल जेल की कार्यवाही करे। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले के सभी एसडीएम को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम नीमच, जावद, मनासा को निर्देश दिए, कि वे आगामी टी.एल.बैठक तक अपने क्षेत्र के गरीबों एवं किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले लोगो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में जमीन पर अवैध कब्जा करने, पुन: कब्जा करने संबंधित शिकायतें प्राप्त ना हो, यह सुनिश्चित करें। ऐसे प्रकरणों, आवेदनों का उपखण्ड, तहसील स्तर पर समुचित निराकरण सुनिश्चित करें।
सभी विभाग विजन 2047 डाक्यूमेंट तैयार करें
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन निर्देशानुसार अपने विभाग का जिला स्तरीय विजन 2047 डाक्यूमेंट तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होने उद्योग, नगर एवं ग्राम निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, सौर ऊर्जा, पर्यटन संस्कृति, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास शहरी विकास सहित सभी विभागों के विजन 2047 डाक्यूमेंट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबीन स्क्रीनिंग में चिन्हित एनिमिक बालिकाओं का निरन्तर फालोअप करने और उनके स्वास्थ सुधार लाने के लिए उपचार एवं काउन्सलिंग आदि करने के निर्देश भी स्वास्थ एवं शिक्षा विभाग को दिए। कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ को शहरी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने तथा शासकीय संपत्तियों पर से अवैध होर्डिंग, पोस्टर बैनर हटाने के निर्देश भी दिए।


