शहर
युवा शक्ति मिशन के तहत जनकपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नीमच 28 नवम्बर 2025,
स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत बुधवार 27 नवम्बर 2025, को शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र जनकपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक रोग, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों का उपचार एंव बी.पी., शुगर की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां प्रदान की गई। शिविर में 124 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।
शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.धीरज डावर, डॉ. भगवान दास बैरागी, श्री हरिश दास बैरागी, श्री विनीत सोनी, श्री सोनू एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी सेवाएं दी।


