
नीमच 19 नवम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की मृत्यु या सेवानिवृत्त हुए है, तो उनका पीपीओ, जीपीएफ पेंशन एवं अनुकंपा लंबित प्रकरणों को 15 दिसम्बर 2025 तक निराकरण करवायें। सभी डीडीओ, अपने अधिनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के पति, पत्नि के जोइंट अकाउंट खुलवाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले में महिलाओं और किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबीन स्क्रीनिंग में चिन्हित एनिमिक बालिकाओं का निरन्तर फालोअप करने और उनके स्वास्थ सुधार लाने के लिए उपचार एवं काउन्सलिंग आदि करने के निर्देश भी स्वास्थ एवं शिक्षा विभाग को दिए। सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को ई-नशामुक्त अभियान की शपथ पोर्टल पर दिलवाए। स्कूल, आंगनवाडी की बाउण्ड्रीवाल का प्रस्ताव तैयार करवाने के संबंधित को निर्देश भी दिए।
बैठक में निर्देश दिए, कि सभी अधिकारी अपने स्तर की सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों को त्वरित निराकरण कर, संतुष्टीपूर्वक उन्हें बंद करवाए। सभी एसडीएम, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, नगरीय क्षेत्र, एसआईआर फार्म की मॉनिटरिंग निरंतर कर, कार्य को पूर्ण करवाएं।



