
नीमच 22 नवंबर 2025,
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 22 नवंबर को दोपहर:12 बजे मनासा पहुंचकर माधवम् हास्पिटल के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। तत्पश्चात दोपहर एक बजे मनासा से सड़क मार्ग द्वारा रणकपुर, राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगें।मंत्री श्री पटेल इसी दिन शाम 7 बजे रणकपुर राजस्थान से प्रस्थान कर कार द्वार रात्रि 11.30 बजे नीमच सर्किट हाउस आएगे और रात्रि विश्राम नीमच में करेगे।



