
नीमच, 23 सितंबर 2024
स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिंह धार्वे तथा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत “प्रयास” शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा 23 सितंबर, सोमवार को वार्ड पार्षद श्री रामचंद्र धनगर की उपस्थिति में नगर पालिका नीमच के वार्ड क्रमांक 3 नीमच सिटी में स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को घरों का कचरा सड़क पर नहीं फेंकने की समझाइश दी गई।
इस टीम के साथ वार्ड पार्षद रामचंद्र धनगर ने घर-घर जाकर महिलाओं एवं आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। साथ ही अपने घर का गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग रखने तथा नगर पालिका द्वारा संचालित वाहन में ही कचरा डालने की समझाइश देकर अपने घर गली मोहल्ला और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान देने की अपील की गई।