
नीमच, 9 नवंबर 2025
मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उज्जैन के कार्यकारी संचालक श्री राजेश कुमार राठौड़ ने आज मोरवन के सामुदायिक भवन में टेक्सटाइल फैक्ट्री निर्माण के संबंध में ग्रामीणों प्रबुद्धजनों और जनप्रतिनिधियों समाज प्रमुखों से विस्तृत चर्चा की और ग्रामीणों की शकाओं का समाधान किया। इस चर्चा के दौरान एसडीएम श्रीमती प्रीति संघवी एसडीओपी जावद श्री रोहित राठौर, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग सहित उज्जैन से आए प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी उज्जैन एमपीआईडीसी के कार्यपालन यंत्री श्री पी सिंह, एवं अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से हुई चर्चा के बाद एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक श्री राजेश राठौड़ ने बताया कि ग्रामीणों के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर आपसी सहमति का प्रयास किया गया है । सुविधि रेयांश टेक्सटाइल उद्योग में मोरवन में 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही क्षेत्र के विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इस उद्योग के स्थापित होने पर कोई प्रदूषण नहीं होगा।पानी का उपयोग भी बहुत ही न्यूनतम किया जावेगा।


