
नीमच 3 नवम्बर 2025
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में मध्य प्रदेश के प्राचीन पर्यटन स्थलों एवं संस्कृति के महत्व पर आधारित फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर जीरन नगर के श्री रमेश मेहता एवं बाबूलाल जैन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश को आगे बढ़ाने में सभी को योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
इस मौके पर मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। संचालन श्री रितेश चौहान ने किया एवं आभार श्री निखिल कुमावत ने व्यक्त किया। इस मौके पर प्राचार्य सुश्री दीपा कुमावत एवं सुश्री वंदना राठौर सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।


