Blogशहर

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नीमच में की जनसुनवाई

45 आवेदको की समस्‍याओं को सुनकर निराकरण के दिए निर्देश

नीमच 20 अगस्त 2024

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में जनसुनवाई करते हुए 45 आवेदको की समस्‍याए सुनी और उनका तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश सम्‍बधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा ने पिपलिया रावजी निवासी सीमा पति सुन्‍दरलाल, झांझरवाड़ा के सागरमल सौलंकी, डीकेन के राजेश कुमार बैरागी, पि‍पलिया गुर्जर के विजेन्‍द्रसिंह, पिपलोन के श्रीलाल मेघवाल, नीमच के पूर्व पार्षद अमित शर्मा, जवाहर नगर कीराखी मोतियानी, देवरी खवासा के संतोष कुमार, खजूरिया के रतनलाल, बामनिया के रमेशचन्‍द्र, कबीर मार्ग बघाना के वीरेन्‍द्र कुमार, बड़कुआ की तुलसीबाई, स्‍कीम नं-9 नीमच की जाहेदा खान, आंत्री बुजुर्ग के समरथ एवं भरभडिया के महेन्‍द्र सिह से भी उनकी समस्‍याए सुनी और उनका त्‍वरित निराकरण करने के निर्देश सम्‍बधित जिला अधिकारियों को दिए गये।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिला स्‍तरीय जनसुनवाई कलेक्‍टोरेट में अनुपस्थित रहे जिला अधिकारियो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए है।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा के निर्देशानुसार उपखण्‍ड कार्यालय जावद में एसडीएम श्री राजेश शाह, मनासा के एसडीएम श्री पवन बारिया एवं उपखण्‍ड अधिकारियों ने जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण किया। इसके साथ ही तहसील रामपुरा टप्पा कुकडेश्‍वर एवं सिगोली में भी तहसीलदारों द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में तहसील एवं टप्‍पा स्‍तर पर पदस्‍थ विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित होकर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना और उनका निराकरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}