
नीमच 03 नवम्बर 2025,
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 80 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर, किराने की दुकान संचालित कर, मनोहरपुरा निवासी दुर्गाशंकर पिता छितर को हर माह 8 हजार रूपये आमदनी हो रही है। दुर्गाशंकर को जब टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के बारे में पता चला, तो उसने जिला जनजातिय कार्य विभाग कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। दुर्गाशंकर को 2 नवम्बर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक सिंगोली शाखा से टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 80 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने किराना दुकान की सामग्री क्रय कर, दुकान प्रारम्भ की। अब दुर्गाशंकर को प्रतिमाह 8 हजार रूपये की आमदनी हो रही हैं। वह अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर रहा हैं। दुर्गाशंकर इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्यवाद दे रहा हैं।


