जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नये सिरे से कार्यविभाजन
परियोजना अधिकारी शहरी विकास का दायित्व डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को सौंपा
नीमच 10 सितम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नये सिरे से कार्यविभाजन आदेश जारी किया गया है। इसके तहत डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण का दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश को सर्म्पूण जिले की कानून व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन एवं राज्य निर्वाचन, कलेक्टोरेट की स्थापना शाखा , राहत एवं पुर्नवास, नाजीर सभी आयोग, टी.एल.,संपत्ति वाद, चरित्र सत्यापन जिला होमगार्ड, विधानसभा प्रश्न, कोलाहल नियंत्रण, आपदा, जेल, कोषालय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जीपीएफ, डीपीएफ, पार्ट फाईनल स्वीकृति, फसल बीमा, उपार्जन, लायसेंस शाखा, देव स्थान, भू-अर्जन एवं विभागीय जॉंच शाखा, का दायित्व सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन को परियोजना अधिकारी शहरी विकास के साथ आरएम, राजस्व गणक, लोक परिसंपत्तियां, धारणाअधिकार, जिला योजना एवं सांख्यिकीय नीमच, जिला अस्पताल की प्रभारी व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी, पंख अभियान के नोडल अधिकारी, सूचना का अधिकार, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आदि शाखाओं का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे को भू-अभिलेख, जिला भू-प्रबंधक प्रभारी अधिकारी, बंगला बगीचा, अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, एससी-2, आवास, आरटीसी, नजूल शाखा, अल्प बचत, कर्मचारी कल्याण वित्त-2 लेखा, आदि शाखाओं का दायित्व सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक को विधानसभा नोडल अधिकारी, रेडक्रास, ब्रिस्क, क्रिस्क स्टेशनरी, लायब्रेरी, सीएस मानिट, सीएम हॉउस, जनसुनवाई, सामान्य शिकायत, सीपीजी एवं पीजी शिकायत, सीएम हेल्पलाईन, मंत्रीगण शाखा, एससी-1 शाखा, उपसंचालक सामाजिक न्याय का अतिरिक्त प्रभार एवं डीएमएफ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा सभी अधिकारी कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गऐ दायित्वों का निवर्हन भी करेंगे।