शहर
नीमच मण्डी में ‘‘नशे से दूरी,है जरूरी’’ नुक्कड़, नाटक आयोजित
मध्यप्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच द्वारा करवाया गया आयोजन

नीमच 22 जुलाई 2025,
नशामुक्ति जनजागृति अभियान के तहत सोमवार को पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री कैलाश मकवाना, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) श्री के.पी. वेंकटेश्वरराव के मार्गदर्शन तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (नारकोटिक्स) श्री महेशचंद जैन के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पुलिस के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच, द्वारा कृषि उपज मंडी नीमच में नुक्कड नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए गए। नशे के दुष्परिणाम को नाटक मंचन एवं स्लोगनों से सभी को नशे से दूर रहने की समझाईश दी। इस मौके पर नारकोटिक्स के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन से 1000 लोग लाभान्वित हुए। यह जानकारी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के श्री तेजेन्द्र सिह सेंगर ने दी हैं।