शहरदेश

प्रधानमंत्री श्री मोदी नीमच, मंदसौर और सिवनी चिकित्सा महाद्यिालयों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

दीपावली के पहले प्रदेश को मिल रही बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज 29 अक्टूबर को मंदसौंर में मुख्य कार्यक्रम

नीमच 28 अक्‍टूबर 2024,

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 29 अक्टूबर को नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रूपये की सहायता राशि का अंतरण और 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है, कि प्रधानमंत्री श्री मोदी, मध्यप्रदेश सहित नीमच, मंदसौर और सिवनी जिले को दीपावली पर यह बड़ी सौगात देंगे। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ की सहायता राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे। प्रदेश के अन्न दाताओं को दीपावली के पहले यह राशि मिल जाने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो जायेगी।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य स्तरीय नवम् आयुर्वेद दिवस पर 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण भी प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ मध्यप्रदेश भी चहुँमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। मध्यप्रदेश आज विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो चुका है। आज मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की गति तीव्र हो गई है। सुशासन के साथ औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा, उच्च शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि और स्व-रोजगार सहित अन्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर, नीमच और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालय खुल जाने से क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही प्रदेश के युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिस गति से प्रदेश के जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ किये जा रहे है। आगे आने वाले समय में हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने राज्य सरकार प्रतिवद्ध है।

कलेक्‍टर ने लिया कार्यक्रम की तैयारी का जायजा

कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा ने सोमवार को शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय नीमच में मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को सौपे गये दायित्‍वों को तत्‍परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया सहित सभी एसडीएम, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित थे ।

कलेक्‍टर ने मेडिकल कॉलेज परिसर में मंच निर्माण,एलईडी व्‍यवस्‍था, डोम एवं पाण्‍डाल निर्माण, हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और आमनागरिकों की बैठक व्यवस्‍था, कार्यक्रम स्‍थल पर प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्‍था, पार्किग व्‍यवस्‍था का निरीक्षण किया। उन्‍होने कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों के लिए पेयजल व्यवस्‍था का जायजा लिया और सम्‍बंधित अधिकारियों को बेहतर व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}