15 नवंबर 2023
भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है।
भारत की इस जीत में अहम भूमिका बल्लेबाजों और गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने निभाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित , गिल, कोहली और श्रेयस की तूफानी पारी की बदौलत 50 ओवर में 397 रनों का पहाड़ खड़ा किया आखरी 10 ओवर में भारत ने 110 रन बनाए । भारत की ओर से पहले रोहित शर्मा ने तेज 29 बाल पर 47 रन बनाए और गिल ने नाबाद 80(66), विराट कोहली 117(113) ने एक दिवसीय क्रिकेट में 50वा शतक लगा कर सचिन के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया, श्रेयस ने तूफानी 105(70) जिसमे 4 चौके और 8 छक्के शामिल हे।।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मोहम्मद शमी की तेज रफ्तार के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक और डैरल मिचेल ने तूफानी शतक लगाया लेकिन जीत नही दिला सके और 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गए ।।
मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता ।
कल दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा ।