
नीमच 23 जनवरी 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025, को मतदाताओं को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर व मतदान केन्द्र स्तर पर 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रात: 10.30 बजे किया जावेगा। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्द्र में रखकर टीव्ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार, सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से थीम का प्रचार किया जावेगा। जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय में मनाया जावेगा। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:10.30 बजे मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई जावेगी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन क्विज, रैली, मैराथन दौड, मानव श्रंखला का आयोजन, पेंटिक, पोस्टर, रंगोली, कार्टून, पंतग,ग्रिटिंगकार्ड, केलीग्राफी, बीएलओं कौन,हिन्दी अंग्रेजी शपथ राईटिंग,स्पोट्स प्रतियोगिताएं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, मॉल, आदि के नुक्कड नाटक, युवाओं के लिए कार्यक्रम एवं अन्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन एवं ग्रामीण हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार डोन्डी पिटवाकर करवाया जावेगा।
महाविद्यालयीन स्तर पर ईएलसी क्ल्ब के माध्यम से वेबीनार आयोजित कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम‘’ वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’पर विचार गोष्ठियां प्रस्तुत करना तथा ईएलसी क्लब से संबंधित गतिविधियां करवाकर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन किये जाने वाले प्रचार-प्रसार एवं मतदाता दिवस आयोजित कर, उसके फोटो ग्राफ्स भेजेगें। साथ ही ईएलसी क्लब का एक व्हाट्स एप ग्रुप क्रिएट कर, भारत निर्वाचन आयोग को ग्रुप में जोडते हुए, फोटोग्राफ्स उस पर भेजने के निर्देश दिए गए है।