शहर
सुपर 5000 योजना के तहत छात्रवृत्ति के आवेदन करें
नीमच 20 जनवरी 2025,
म.प्र.भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा संचालित द्वारा सुपर 5000 योजना के तहत वर्ष 2023-24 हेतु सूची श्रम विभाग के पोर्टल पर जारी कर दी गई है। अतः वर्ष 2023-24 के कक्षा 10वी तथा 12वी के छात्र, छात्राएं जिनका नाम सूची में है, वे उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु श्रमपदाधिकारी कार्यालय, कलेक्टर परिसर रूम नम्बर 50, नीमच में अपना आवेदन 31 मार्च 2025 तक जमा कर सकते है।
आवेदन के लिए सचिव, नगर परिषद से श्रमिक सत्यापन प्रमाण-पत्र, फोटो अंक सूची, बैंक पास बुक (जो श्रमिक पंजीयन में अंकित है), 10वीं, 12वी उत्तीर्ण स्कूल के प्राचार्य का योजना हेतु अनुमोदन पत्र, कॉलेज से बोनॉफाईड सर्टिफिकेट प्रमाण-पत्र, म.प्र.भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का श्रमिक पंजीयन आवश्यक है।