शहरदेश

नीमच में 23 जून तीन केंद्रों पर होगी राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 

संभागीय पर्यवेक्षक श्री प्रभात पाराशर ने नीमच में राज्‍य सेवा परीक्षा तैयारियों की समीक्षा 

नीमच, 22 जून 2024, शनिवार 

म.प्र.राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024, नीमच में 23 जून 2024 को दो सत्रों में प्रात:10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्‍यालय के तीन परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्‍द्र शा.कन्‍या.उ.मा.वि.नीमच (कोठी स्‍कूल) नीमच पर 250 परीक्षार्थी, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमाक-2 नीमच पर 500 परीक्षार्थी, श्री सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच 302 परीक्षार्थी इस तरह कुल 1052 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। यह जानकारी राज्‍य सेवा आयोग व्‍दारा नियुक्‍त संभागीय पर्यवेक्षक वरिष्‍ठ आईएएस(सेवानिवृत्‍त) श्री प्रभात पाराशर की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट नीमच में शनिवार को आयोजित राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दी गई।

बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एवं परीक्षा प्रभारी सुश्री किरण आंजना सहित सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी, केंद्राध्‍याक्ष एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने अवगत कराया कि राज्‍य सेवा आयोग के निर्देशानुसार रविवार को होने वाली राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की सभी आवश्‍यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के रूप में जनरेटर की व्‍यवस्‍था भी गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आपातकालीन चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था के लिए चिकित्‍सा दल भी तैनात किए गए है। साथ ही सुरक्षा की व्‍यवस्‍था भी की गई है।

संभागीय पर्यवेक्षक श्री पाराशर ने नीमच जिले में की गई परीक्षा तैयारियों को संतोषजनक बताया। प्रांरभ में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एवं अन्‍य अधिकारियों ने श्री पाराशर को पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर, स्‍वागत किया। कलेक्‍टर ने जिला प्रशासन की ओर से उन्‍हें स्‍मृति चिन्‍ह भी भेंट किया।

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}