शहरदेश

पी.एम. एक्सीलेंस कॉलेज नीमच के लिए बड़ी उपलब्धी है-सांसद श्री गुप्ता

नीमच में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ

नीमच, 14 जुलाई 2024, रविवार 

नीमच स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया है। श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से वर्चुअली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रिमोट का बटन दबाकर पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर में सांसद सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने अपने उदबोधन ने कहा, कि प्रदेश के 55 महाविद्यालयो में नीमच के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सम्मिलित करना एक बड़ी उपलब्धि है। यहां के छात्र-छात्राओं को बस की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज मे छात्र-छात्राओं को विभिन्न नवीन शिक्षा पाठ्यक्रम एवं शिक्षको की सुविधा उपलब्ध है।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा, कि सभी विद्यार्थियों को ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट ‌ होकर माता-पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन करना है, छोटी क्लास से लेकर उच्च शिक्षा तक के बच्चों को पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय में पढ़कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना है तथा इस संसदीय क्षेत्र में नीमच की पावन धरा पर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ शहर के लिए बड़ी उपलब्धि‍ है। नए पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपने कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेस युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।

इस मौके पर विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विश्वदेव शर्मा, विजय बाफना, योगेश जैन अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि महाविद्यालय छात्र-छात्राएं प्रोफेसर उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा महाविद्यालय बगीचों में पौधारोपण भी किया गया। सभी अतिथियों द्वारा महाविद्यालय में बस का शुभारंभ किया तथा बस में बैठकर सवारी भी की। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ.संजय जोशी ने किया। अंत में प्रो.प्रशांत मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

#Educationdeptmp

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}