शहरदेश

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों के खाते में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्‍त अंतरित की

कलेक्‍टोरेट में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ

नीमच 03 अगस्‍त 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा शनिवार को काशी (वाराणसी) उत्‍तरप्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत देश के लाखों किसानों के खातें में पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्‍त के रूप में 21 हजार करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से हंस्‍तातरित की गई। इस कार्यक्रम का कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सीधा प्रसारण किया गया।

बैठक में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, मनासा विधायक प्रतिनिधि श्री बगदीराम गुर्जर, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, पूर्व न.पा.उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, न.पा. के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राकेश पप्‍पू जैन, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, श्री आदित्‍य मालू, श्री हेमंत हरित, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, श्री रतनलाल मालावत, सहित सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्षगण एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने उदबोधन कहा, कि बीज से बाजार तक हम किसानों के साथ खड़े है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक देश के किसानों को पोने दो लाख करोड़ से ज्‍यादा का बीमा क्‍लेम भुगतान किया गया हैं। प्रधानमंत्री जी ने कहा, कि केंद्र सरकार द्वारा धन धान्‍य कृषि योजना लागू की जा रही है। इस योजना में किसानों के कल्‍याण के लिए 24000 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काशी में इस अवसर पर 21 हजार करोड़ की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}