नीमच मेडिकल कॉलेज को श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह की गई दान
नीमच के मेडिकल कॉलेज को प्रथम देहदान गर्ग परिवार ने किया

नीमच 28 अक्टूबर 2024
नीमच शहर की फर्म प्रेमसुख श्यामसुख गर्ग के स्वर्गीय मोहनलाल जी गर्ग की धर्मपत्नि श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग का लगभग 80 वर्ष की आयु में शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया है। परिवार द्वारा श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह, शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच को दान की गई है। उनकी देहदान यात्रा उनके बंगला नम्बर 28 नीमच स्थित निवास से रवाना हुई। जहां परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, समाजजनों, शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों ने श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। तदपश्चात उनकी देहदान यात्रा मेडिकल कॉलेज नीमच पहुंची। जहॉं पर परिवारजनों ने श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपी। मेडिकल कॉलेज के डीन श्री अरविंद घनघोरिया ने परिवारजनों को देहदान का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
ज्ञातत्व हो, कि पूर्व में श्रीमती उर्मीलादेवी गर्ग के पति श्री मोहनलाल गर्ग की भी देह इंदौर मेडिकल कॉलेज को दान की गई थी।
इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अरविंद घनघोरिया, डॉ.भरत अग्रवाल, समाजसेवी श्री अशोक अरोरा, श्री राजेन्द्र जारोली, डा.एच.एन.गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज का स्टाफ एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्या में समाजजन व गर्ग परिवार के सदस्यगण एवं रिश्तेदार भी उपस्थित थे।