बांछड़ा समुदाय के युवाओं को सेना, पुलिस,अग्निवीर भर्ती की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाएगी-श्री चंद्रा
पंख अभियान के तहत नोडल अधिकारियों और स्वयं सेवकों की कार्यशाला सम्पन्न

नीमच 15 जनवरी 2025,
जिला प्रशासन द्वारा फरवरी माह से समुदाय विशेष (बांछड़ा समुदाय) के 12वीं उत्तीर्ण युवक, युवतियों को सेना, पुलिस एवं अग्निवीर भर्ती के लिए नि:शुल्क फिजिकल तैयारी करवाई जाएगी। साथ ही अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए भी कोचिंग की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने टाउनहॉल नीमच में पंख अभियान के तहत आयोजित बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों के स्वयं सेवकों और नोडल जिला अधिकारियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री राकेश राठौर, जिला अधिकारी एवं बांछड़ा बाहुल्य ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।
बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों में ग्राम स्तरीय दल गठित करें–
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया, कि वे बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों में ग्राम स्तरीय दल गठित करें, इस दल में सरपंच, उप सरपंच, प्रतिष्ठित समाजजनों और समाज के जागरूक युवक, युवतियों को शामिल करें। इस दल को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्राम के नोडल अधिकारी उपलब्ध कराएंगे।
कार्यशाला में कलेक्टर ने बांछड़ा बाहुल्य ग्रामों के स्वयं सेवकों से कहा, कि वे और भी स्वयं सेवक अपने गांव में तैयार करें, और समुदाय विशेष के लोगों से चर्चा कर, उन्हें अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित करें। कलेक्टर ने नोडल अधिकरियों से कहा, कि वे नियमित रूप से इन गावों का भ्रमण कर, गांव एवं बांछड़ा समुदाय से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी संकलित कर अपने पास रखें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपनी स्वयं की ग्राम में टीम तैयार करें, अधिकाधिक युवाओं को जोड़े, शासन द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ समुदाय विशेष के पात्र युवाओं को दिलवाए। जिससे, कि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
हितलाभ वितरण:-
इस मौके पर कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत सगरग्राम के समुदाय विशेष के युवक मनीष कुमार को किराना व्यवसाय के लिए 2 लाख रूपये की ऋण राशि का एवं डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्वरोजगार योजना के तहत सगरग्राम निवासी नैना बांछड़ा को किराना दुकान के लिए एक लाख रूपये की ऋण राशि का चेक भी प्रदान किया।