
नीमच, 13 अगस्त 2025
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हर घर स्वच्छता-हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को सायं 4:00 बजे बंगला नंबर 60 पुरानी नगर पालिका से भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। रैली को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर सवार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, नपा के जनप्रतिनिधिगणो व शहर के गणमान्य नागरिकों व नगर पालिका के वाहनों से सज्जित करीब 4 किलोमीटर लंबी रैली शहर में आकर्षण का केंद्र रही। 40 भारत माता चौराहा पर सीआरपीएफ बेंड ने देशभक्ति के तरानो से रैली का स्वागत किया, वही 40 के सामने गोविंदम, श्रीनाथ आर्केड, सब्जी मंडी के पास कमल इलेक्ट्रिक सहित अनेक स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर रैली में शामिल देशभक्त नागरिकों का स्वागत किया, रैली में शामिल जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक व नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी देशभक्ति के जोशिले नारे लगाते हुए चल रहे थे, जिससे संपूर्ण शहर देशभक्ति के रंग में रंगता नजर आया। प्रमुख चौराहा पर देशभक्ति के गीतों ने देशभक्ति की अलग जगाई, वही स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा कर नागरिकों द्वारा रैली का स्वागत किया गया।
तिरंगा वाहन रैली बंगला नंबर 60 से शुरू हुई, जो लायंस चौराहा, फव्वारा चौक, शोरुम चौराहा, अंबेडकर रोड, लायंस डेन होते हुए नगर पालिका कार्यालय में रैली का समापन किया गया। रैली में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडिशनल एसपी,एसडीएम श्री संजीव साहू, पिओ डुंडा श्री चंद्रसिंह धारवे,नपा सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मांगरिया, समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा, नपा सभापति, पाषर्दगण सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं व समाजों के प्रतिनिधि तथा शहर के नागरिक शामिल हुए। इसी क्रम में 14 अगस्त को पारसी बावड़ी पार्क व महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई व माल्यार्पण कर रैली निकाली जाएगी।