देश

गांधीसागर समूह जलप्रदाय येाजना से हर घर नल से मिलेगा जल-श्री चौहान

हर घर नल से जल जलप्रदाय योजना का कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें-श्री जैन, जल जीवन मिशन तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

नीमच, 7 मार्च 2024, गुरुवार 

#जल_जीवन_मिशन अंतर्गत गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य, जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एवं महाप्रबंधक जितेन्द्रसिंह राणावत , विकास प्रबंधक विजय बारेवार के आतिथ्य में गुरुवार को मप्र टूरिस्ट मोटल कनावटी में मप्र जल निगम की सहयोगी क्रियान्वयन सहायक संस्था कम्युनिटी एक्शन थू मोटिवेशन प्रोग्राम (कैम्प) के माध्यम से आयोजित की गई। जिला प्रशासन के सभी विभागो के साथ आपसी समन्वयन एवं सहयोग से योजना के कार्यों को समयावधि में पूर्ण करने, सहभागिता सुनिश्चित करने के उददेश्‍य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। मध्य प्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन ईकाई नीमच प्रबंधक विजय बारेवार, डिप्टी मैनेजर लोकेश राठौर , कैंप परियोजना प्रबंधक मृदुल खरे , एसक्यूी टीम लीडर एम.एच. खान ने अतिथिगणों का स्वागत किया।

जिला स्तरीय कार्यशाला में महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्रसिंह तौमर ने विषय एवं योजना पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। तत्पश्चात् जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने कार्यशाला में योजना के तकनीकी पहलू एवं सामाजिक पहलू को विस्तार पूर्वक बताया। कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी सरकारी विभागो से योजना को तीव्रगति प्रदान करने हेतु जानकारी साझा की एवं घरेलू कार्यशील नल कनेक्शन की उपयोगिता के साथ-साथ जल के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने जल के महत्व एवं जल उपयोगिता के साथ योजना को सराहा एवं कार्य को गति प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। जनसहभागिता प्रबंधक श्री विजय बारेवार ने समिति व योजना के संचालन संधारण की जानकारी प्रदान की गई एवं मृदुल खरे परियोजना प्रबंधक, (कैम्प) द्वारा सहयोगी संस्था कैम्प के माध्यम से संचालित प्रचार-प्रसार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में श्री विजय मेश्राम व परियोजना समन्‍वयक सुश्री श्रुति सेन ने कार्यशाला के सफल आयोजन में उपस्थित हुए सभी जिला अधिकारियों व कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया ।

#Jal_Jeevan_Mission

#PublicHealthDeptMP

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}