
नीमच, 19 दिसंबर 2023 मंगलवार
#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा के दौरान आयोजित किए जा रहे शिविरों में शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। हर एक शिविर में ग्रामीणों, हितग्राहियों की अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करवाये। टी.बी. मरीजों की स्क्रीनिंग बढाये। आभा आईडी और बी.पी.शुगर जॉचकर कार्ड वितरित किये जाए। प्रतिदिन शिविरों की प्रगति की जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करें। सभी विभाग अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति बढाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नीमच में जिला अधिकारियो की बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एंव जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जिन विभागों को किसी भवन व अन्य निर्माण के कार्य स्वीकृत हुए है, और ज़मीन संबंधी विवाद है, तो ऐसे मामलों में ज़मीन आवंटन करवाकर कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाये। बडे प्रोजेक्ट के कार्यो की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाये और किसी भी परिस्थिति में किसी प्रोजेक्ट के कार्य में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में केसीसी बनाये-बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सहकारी समितियां अपने क्षेत्र के 100-100 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर प्रदान करें। अन्य कामर्शियल बैंकें भी 50-50 किसान क्रेडिट कार्ड बनाये। कलेक्टर ने कहा कि महिला किसानों के क्रेडिट कार्ड भी बनाए।
जनप्रतिनिधियों को निर्माण कार्यो का भ्रमण करवाये- बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे विभागीय निर्माण कार्यो का भ्रमण क्षेत्रीय सांसद, विधायक या अन्य निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों से करवाये। विधायकगणों की अध्यक्षता में विकास एवं निर्माण कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा बैठके आयोजित की जाए। सडकों के निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें , कार्य समय सीमा में पूरे हो। गॉवों के आंतरिक मार्गो पर सीसी रोड , जल निगम के कार्यो की वजह से क्षतिग्रस्त हो गये हो, तो उन्हे तत्काल दुरस्त करवाये।
साईलेंस झोन घोषित करें- कलेक्टर ने धार्मिक स्थलों व अन्य स्थलों पर नियंत्रित रूप से लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए, कहा,कि सभी एसडीएम शहरी क्षेत्रों में साईलेसं झोन चिहिंत कर, घोषित करवाये। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का नियंत्रित उपयोग सुनिश्चित करवाये।
अवैध दुकानों को बंद करवाये- कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जिले में अवेध रूप से बगैर लायसेंस के संचालित मॉस, मछली की दुकानों का सर्वे कर, चिहिंत करें और अवैध रूप से संचालित दुकानों को बंद करवाये। साथ ही दुकान संचालाकों से लायसेंस शर्तो का पालन भी सुनिश्चित करवाएं। सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को उक्त निर्देशों का कडाई से पालन करवाकर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
रैन बसेरा व अलाव की व्यवस्था करें- कलेक्टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों को ठण्ड को दृष्टिगत रख नगरीय क्षैत्रों में रैन बसैरा, की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये। साथ ही नगरीय क्षैत्रों में भ्रमण कर, आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश भी सभी सीएमओ को दिए गये।
स्वच्छता सर्वे में रैक सुधारे-कलेक्टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों की स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि वे स्वच्छता गतिविधियां बढायें। जनवरी माह में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नगरीय निकायों की स्वच्छता रैंक उपर लाने का प्रयास करें।
खुले बंद पडे बोरवेल बंद करवाये- कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए, कि जिले में सभी बंद पडे सूखे बोरवेल, टयूबवेल को चिहिंत कर, सूची बनाये और उन्हे बंद करवाये या ढंकवाये, जिससे कि किसी दुर्घटना की कोई सम्भावना ना हो। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए, कि वे ड्रिलींग मशीन संचालको को पाबंद करे, कि वे नलकूप खनन के पूर्व नलकूप खनन की जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग या तहसील कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाये। सूखे हुए सभी नलकूपों को मिट्टी भरवाकर अच्छी तरह से बंद करवाना सुनिश्चित किया जाये।