शहर
शुक्रवार को नीमच शहर में जल वितरण प्रभावित रहेगा
नीमच, 3 अप्रैल 2025
नगर पालिका नीमच के जलप्रदाय शाखा प्रभारी श्री अंबालाल मेघवाल (उपयंत्री) ने एक प्रेस नोट में बताया कि निकाय के हिंगोरिया स्थित फिल्टर प्लांट का मेंटेनेंस एवं सफाई कार्य किया जाना है। इस कारण 4 अप्रैल, शुक्रवार को सम्पू्र्ण शहर में पेयजल वितरण नहीं किया जाएगा। 4 अप्रैल 25 को होने वाली सप्लाय 5 अप्रैल 25 को की जाएगी। इसी क्रम में सप्लाय एक दिन आगे बढ़ाई जाती है।