देशशहर

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत युवा संवाद,कृषक संगोष्ठी सम्‍पन्‍न

नीमच 17 अक्‍टूबर 2024,

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.-एफ.एम.ई) के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में जिला स्तरीय युवा संवाद ,कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में उद्यानिकी उप संचालक श्री अतर सिंह कन्नौजी ने उपस्थित कृषक , उद्यमियों को पीएम-एफएमई योजना की विस्तृत जानकारी दी एवं युवाओं को पीएम-एफएमई योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया । वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. सी. पी. पचोरी ने खाद्य उत्पाद’ में वृद्धि करने हेतु युवाओं एवं कृषक उद्यमियों को खाद्य प्रंसस्करण इकाइयॉं स्थापित करने के सम्‍बंध में विस्तृत जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.एस. नरूका ने कृषक,उद्यामियों को मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग के बारे में बताया ।

डॉ. शिल्पी वर्मा, ने खाद्य प्रसंस्करण हेतु आवश्यक रजिस्ट्रेशन प्रयुक्त मशीनरी एवं प्रसंस्करण में आने वाली समस्याओं के निराकरण के बारे में तकनीकी जानकारी दी । डॉ. श्यामसिंह सारंगदेवोत ने फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं बीमारियों का जैविक तकनीक से प्रबन्धन एवं उपचार के बारे में बताया । उप संचारलक कृषि श्री भगवानसिंह अर्गल ने ए.आई.एफ. योजना के बारे में जानकारी दी गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्येन्द्र शर्मा, ने बैंक ऋण प्राप्त करने की प्रकिया बताई । सहायक संचालक मत्‍स्‍य श्री. देवशाह इनवाती ने एकीकृत कृषि एवं मत्स्य विभाग में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी । तत्पश्चात जिला रिसार्स पर्सन श्री सुभाषचन्द्र शर्मा ने पीएम-एफएमई योजना हेतु डीपीआर तैयार करने एवं बैंक से ऋण के लिए प्रकिया एवं आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}