पेयजल व्यवस्था को लेकर एक्शन में नगर पालिका अब तक 13 पेयजल टंकियों की कराई गई सफाई
प्रतिदिन पेयजल के नमूने लेकर की जा रही है जांच

नीमच, 8 जनवरी 2026
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा शहर में शुद्ध पेयजल वितरण को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। शहर में स्थापित पेयजल टंकियों में से अब तक 13 पेयजल टंकियां की सफाई करवाई जा चुकी है तथा प्रतिदिन नीमच शहर में वितरण किए जाने वाले पानी की जांच कर शुद्ध पानी वितरण किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद नीमच की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हिंगोरिया स्थित फिल्टर प्लांट (जल शुद्धिकरण यंत्रालय) से पानी का शुद्धिकरण कर पेयजल प्रयोगशाला में सैंपल का परीक्षण करने के पश्चात ही शहर में जल वितरण हेतु भेजा जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन जल उपभोक्ताओं के यहां से भी पेयजल वितरण के दौरान पेयजल का नमूना लिया जाकर पेयजल प्रयोगशाला में परीक्षण किया जा रहा है।
सीएमओ श्रीमती बामनिया ने बताया कि शहर में केन द्वारा पेयजल वितरण करने वाले संस्थान के यहां से भी शहर में वितरण किए जाने वाले पानी के नमूने लेकर पीएचईडी को परीक्षण हेतु भेजे गए हैं। श्रीमती बामनिया ने बताया कि नीमच शहर में पेयजल वितरण में उपयोग में आ रही 20 पेयजल टंकियां में से 13 की सफाई करवाई जा चुकी है ओर शेष टंकियां की सफाई का कार्य भी जारी है। श्रीमती बामनिया ने बताया कि वर्तमान में गंदे पानी की मात्र एक शिकायत है इसके निराकरण हेतु कार्रवाई प्रचलित है, साथ ही प्रतिदिन लीकेज संधारण का कार्य भी किया जा रहा है। श्रीमती बामनिया ने बताया कि निकाय क्षेत्र में वितरीत किया जा रहा पेयजल पैरामीटर अनुसार जांच में सही पाया गया है।
श्रीमती बामनिया ने शहर के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि अगर कहीं भी पाइप लाइन लीकेज दिखाई देती है अथवा नलों में गंदा पानी नजर आता है तो उसकी शिकायत तुरंत नगर पालिका में करें ताकि शिकायत का समाधान किया जा सके !


