देशशहर

हमारी आंगनवाडी पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने झांझरवाडा की आंगनवाडी में बच्‍चों के बीच बैठकर उन्‍हें पढाया

अर्ली चाईल्‍ड केयर इज्‍यूकेशन का लिया जायजा बच्‍चों की शाला पूर्व शिक्षा की गुणवत्‍ता को परखा

नीमच 10 दिसम्‍बर 2025,

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जिले में आंगनवाडी केद्रों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा के माडल के रूप में विकसित करने के लिए चलाए जा रहे हमारी आंगनवाडी, पोषण भी पढाई भी अभियान के तहत आंगनवाडी केंद्र झांझरवाडा का निरीक्षण कर आंगनवाडी में बच्‍चों को दी जा रही शाला पूर्व शिक्षा की गुणवत्‍ता को परखा।

कलेक्‍टर ने इस निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी में बच्‍चों के बीच बैठकर उनसे वर्कबुक में अक्षरज्ञान, अंक ज्ञान, चित्र ज्ञान, फलों के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी के छोटे-छोटे बच्‍चों से गिनती व ए.बी.सी.डी.पढवाकर उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा और आंगनवाडी केंद्र में बच्‍चों को दी जा रही अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन की सराहना की।

कलेक्‍टर ने बच्‍चो से गिनती पूछे तो नन्‍ही बालिका शिवानी ने उन्‍हें बीस तक की गिनती बताई। फलो के नाम बताए और पोयम भी सुनाई। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या एवं परियोजना अधिकारी श्री ईरफान अंसारी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर ने आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान झांझरवाडा की आंगनवाडी में बच्‍चों के लिए दो छोटी टेबल एवं कुर्सियां उपलब्‍ध कराने की बात कही। साथ ही आंगनवाडी केंद्र भवन की मरम्‍मत, रंगाई, पुताई, खिडकियों में मच्‍छर जाली लगवाने, पंखे लगाने के निर्देश भी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत स्‍कूल एवं आंगनवाडी भवन तक पेयजल पाईप लाईन डालकर, नल कलेक्‍शन उपलब्‍ध करवाने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}