शहर

जिला पंजीयक ने जारी की बड़े बकायादारों की सूची

बकाया राजस्‍व जमा करवाने के दिए निर्देश

नीमच 9 जनवरी 2025,

जिला पंजीयक नीमच श्री जीएल मण्डलोई ने बताया कि पंजीयन विभाग अन्तर्गत कई बकायादारों पर लाखों रूपये की आरआरसी बकाया है। जिनको काफी समय से बकाया राषि जमा कराने हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं किन्तु उनके द्वारा विभाग की बकाया राषि जमा नहीं कराई जा रही है। इन बड़े बकायादारों में मुख्य रूप से पृथ्वीराज डालुराम सोनी (वर्धमान इन्टरप्रायजेस मंदसौर) पर 18.33 लाख, नितिन विघासागर जाजू एवं सम्पत स्वरूप सीताराम जाजू नीमच पर 15.55 लाख, प्रमोद अर्जुनलाल समदानी (भाग्यश्री फूड प्रोसेसिंग, साण्डिया) पर 15 लाख, शकिला पिता यासिन पिंजारा नीमच पर 7.82 लाख, रूपये की राशि बकाया है।

इसी तरह भावना रूपेश अस्तोलिया मनासा पर 4.54 लाख, मुक्ता सतीश बांगा मनासा पर 3.73 लाख, भेरूलाल रावत मैलानखेड़ा (बालाजी माईन्स एवं मिनरल्स) पर 3 लाख, मानकुंवर प्रहलाद पाटीदार ग्राम-बनी, तहसील-मनासा पर 2.97 लाख, ललित रतनलाल बम्ब मनासा पर 2.44 लाख, युसुफ मोहम्मद हुसैन बोहरा मनासा पर 2.22 लाख, गुणबाला अशोक जैन नीमच पर 2.19 लाख, सुमित्रा दशरथ पाटीदार बड़ोदिया बुजुर्ग, तहसील-मनासा पर 2.13 लाख, मोहन मदनलाल बांगा मनासा पर 2.13 लाख, अब्दुल अययुब अब्दुल रज्जाक नीमच पर 2.04 लाख, सतीष गिरीराज किशोर एवं लाजवन्ती प्रमोद अग्रवाल नीमच पर 1.73 लाख, हरिओम शेषमल चौहान नीमच पर 1.63 लाख, जमील कादर खान काजीपुरा रामपुरा पर 1.61 लाख, रूपये की राशि बकाया है।

इसके अलावा रमेश प्रभुलाल गायरी ग्राम नेवड पर 1.49 लाख, शंकर जगदीश सिंहल चित्तौडगढ़ पर 1.45 लाख, लक्ष्मीनारायण सीताराम गायरी रामपुरा पर 1.45 लाख, मंसूरअली ताहेरअली नीमच पर 1.4 लाख, गोपाल हीरालाल बंजारा मोरवन पर 1.39 लाख, विनोद समरथमल महाजन पिपलियारावजी पर 1.34 लाख, रतन रामलाल गायरी नीमचसिटी पर 1.17 लाख, नानूराम गंगाराम गायरी नीमचसिटी पर 1.17 लाख, कपिल राजेश अजमेरा पर 3 लाख, किरण भगतराम पाटीदार डीकेन पर 1.11 लाख, शैलेन्द्र अभय नांदेचा नीमच सिटी पर 1.03 लाख, आशीष नानूराम कोठारी रामपुरा पर 1.10 लाख, शंकर जगदीश सिंहल अरनिया जोशी तह. निम्बाहेडा पर 1 लाख की राशि बकाया है। जिला पंजीयक श्री मण्डलोई ने बताया कि अगर जल्द ही इन बकायादारों द्वारा विभाग की बकाया आरआरसी राशि जमा नहीं कराई गई तो नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही कर बकाया राजस्व की वसूली की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}