
नीमच 26 नवम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में जनसुनवाई करते हुए -94 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इस मौके पर एडीएम श्री बीएस कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खानखेड़ी के कन्हैयालाल, लसुडी तंवर के मथुरालाल, गिरदौड़ा के विरेन्द्रसिह, गोविंद सिह, बलवंत सिह, मनासा के बाबुलाल, मालाहेडा की बच्चीबाई, गिरदौडा के पवन कुमार, बघाना के रतनलाल, चम्पी के ओमप्रकाश, गिरदौडा के किशनसिह, रानपुर के कन्हैयालाल, कंजार्डा के प्रेमचंद, सिंगोली के घनश्याम, मनासा की शांतिबाई, धारड़ी के कमलेश, कुण्डला के गोपालदास, गोविंदपुरा के चांदमल आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह रतनगढ़ के प्रहलाद, जमुनिया रावजी के नरेन्द्र सिह, रणावतखेड़ा की पुजा गुर्जर, सरजना के यशवंत सिह, जगेपूर के मनोहर लाल, धामनिया के कन्हैयालाल, कारूलाल, अठाना के सलीम, लाड़पुरा के भेरूलाल, कचौली की नजमा बी, चम्पी के लक्ष्मणसिह, नीमच के मानसिह, जवाहर नगर नीमच के युगल किशोर ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।



