
नीमच 19 नवम्बर 2025,
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल एवं महिला हितैषी पंचायत विषय पर कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जिले में संचालित पंख अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को बाछड़ा समुदाय बहुल 40 पंचायतों के सचिवों व जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या की उपस्थिति में इस कार्यशाला में चयनित पंचायतों के 70 प्रतिभागियों ने भाग लेकर, अपनी पंचायत को बाल एवं महिला हितैषी पंचायत बनाने का संकल्प लिया।
कार्यशाला में जिला समन्वयक श्री संदीप दिखित ने बाल संरक्षण, बाल अधिकार, जेंडर समानता, मानसिकता स्वास्थ्य, बाल विवाह अधिनियम 2006 व बाल हितैषी पंचायत विषय पर समूह चर्चा एवं पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पूजा मिश्रा एवं नुसरत खान ने महिला हिंसा एवं वुमेंस फ़ॉर हब की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंकिता पंड्या ने पंचायतों की क्रियाशीलता, बाल विवाह, बाल एवं महिला हिंसा विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत जागरूकता जरूरी है। अंत में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री विनोद इक्का ने आभार व्यक्त किया।



