नपाध्यक्ष व सीएमओ ने प्राइवेट बस स्टैंड पर किया रात्रिकालीन सफाई अभियान का निरीक्षण
इंदौर की तर्ज पर नीमच में भी चल रहा है रात्रिकालीन सफाई - दुकानदारों को दी कचरा सड़क पर ना फेंकने की समझाइश

नीमच, 23 सितम्बर 2025
नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां जारी है। साथ ही नीमच शहर में इंदौर की तर्ज पर रात्रिकालिन सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। रात्रिकालीन सफाई अभियान के तहत 22 सितंबर सोमवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने प्राइवेट बस स्टैंड पर पहुंचकर रात्रिकालीन सफाई अभियान का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता अमले को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही दुकानदारों को अपने संस्थान का कचरा सड़क पर ना फेंकने की समझाइश देते हुए अपने संस्थान के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई रखने,अमानक पॉलिथीन का उपयोग न करनें, अपने संस्थान का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी में ही डालने व गंदगी न फैलाने की हिदायत भी दी। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री गोपाल नरवाले, श्री अविनाश घेघट की उपस्थिति में गैंग प्रभारी श्री दीपक गोहर की टीम के कर्मचारियों ने प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।