शहर
सेवा पखवाडा के तहत नीमच एवं धामनिया में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ शिविर सम्पन्न

नीमच 23 सितम्बर 2025,
आयुष विंग नीमच द्वारा आगनवाड़ी केंद्र 12 नीमच में पोषण पखवाड़ा के तहत शिविर आयोजित किया गया। डॉ.संध्या दाहिमा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
शासकीय आयुर्वेद औषधालय धामनिया द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में रोगियों को दिनचर्या, ऋतुचार्य एवं तनाव प्रबंधन की जानकारी दी एवं पोषण स्वास्थ्य के बारे में बताया। शिविर में डॉ.निकिता बघेल एवं नीलम माहोर ने अपनी सेवाएं दी।