शहरदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की पद स्थापना के 50 वे वर्ष स्वर्ण जयंती पर सम्मान समारोह सम्पन्न

समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया शामिल हुई

नीमच 5 अगस्‍त 2025,

मप्र बुलन्द आवाज नारी शक्ति आगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की ओर से आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर एवं म.प्र.शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में रविवार को धार में सम्पन्न हुआ। 50वें वर्ष स्वर्ण जयंती पर सम्मान समारोह में प्रदेश के 50 से अधिक जिलों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका शामिल हुई।

इस सम्मान समारोह के तहत मध्यप्रदेश में कार्यरत 12,670 मिनी केंद्रों को आंगनवाड़ी केंद्रों में उन्नयन किये जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार का आभार व्यक्त किया। स्वर्ण जयंती समारोह मे प्रान्तीय अध्यक्ष रामेश्वरी मेश्राम, महासचिव अन्जू सिंह बघेल, मिथलेश श्रीवास्तव, प्रभारी प्रदेश प्रभारी,सोनू राजपुरोहित, विश्‍वास पांडे श्री संजय शर्मा मंचासीन थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत पर कोई शक नहीं कर सकते। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश की प्रत्येक महिला की चिंता करते हैं चाहे रसोई गैस चूल्‍हा योजना हो या शौचालय बनाने की बात हो ऐसी अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं साथ ही देश के प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाएं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की सरकार गरीब और वंचित की चिंता कर रही हैं आज देश की महिलाएं समूहों के माध्यम से समृद्ध हो रही हैं। निर्भया फंड से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा, कि चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है यह विभाग आपका विभाग है आप सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इस विभाग की रीढ़ है, मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार की योजनाओं को आप सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीचे तक पहुंचाएंगी। डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में रिक्त पदों को भरने का प्रयास भी कर रहे हैं। प्रदेश की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हुआ है। इस तरह के कार्यक्रम म प्र मे सभी संभाग में आयोजित करने की पहल भी संगठन करेगा ।

इस मौके पर धार जिले की विभिन्न परियोजनाओं की अध्यक्ष रेवा ठाकुर, मेहर वास्केल, रन्गू कन्नौज, सुनीता भाभर, मालती, मानकुंवर, संगीता यादव, संगीता तीरला, पुष्पा कुक्षी, कमला पाटीदार, राजश्री जोशी, सपना गाढ़े आदि प्रमुख रहे हैं। संचालन सुश्री गायत्री परिहार ने किया व आभार श्रीमती कमलेश सेन ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}