शहर

विधायक श्री मारू ने रामतलाई पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया

नीमच 18 सितम्‍बर 2025,

नगर परिषद मनासा ने रामतलाई पर मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती डॉ.सीमा अजय तिवारी, श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष सफाई अभियान चलाकर रामतलाई की साफ-सफाई की और सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। विधायक श्री मारू ने कहा, कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हम सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी हैं।

विधायक ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है और हमें इस संकल्प को ओर आगे बढ़ाना है। सभी मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी ने कहा, कि रामतलाई गार्डन का नाम नमो उपवन रखा जाएगा। साथ ही गार्डन में जो पौधे लगेंगे उसका नाम और उस पौधे की क्या विशेषता है, इसकी जानकारी भी पौधे के पास लिखी जाएगी।

इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर सर्वश्री अजय तिवारी, स्वच्छता सभापति राजू माली, पार्षद निलीमा नरेंद्र मारू सर्वश्री, प्रवीण जोनवाल, दशरथ खाटवा, बंटी सहगल, लाला राठौर, सचिन राठौर, अश्विन सोनी, पंकज पोरवाल, बंटी सोडानी, राजस्व प्रभारी मनोज राठौर, सुरेंद्र श्रीवास्तव, स्वच्छता नोडल लोकेन्द्र साधू, श्री कमलेश कारपेंटर, आशीष सारड़ा सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}