शहर
प्रधान डाकघर में डाक बुकिंग रात्रि 8 बजे तक होगी
नीमच 12 सितम्बर 2025,
मंदसौर डाक संभाग के अधीनस्थ मंदसौर प्रधान डाकघर एवं नीमच प्रधान डाकघर को रात्रिकालीन डाकघर घोषित किया गया है। उक्त दोनों प्रधान डाकघरों में रात्रिकालीन समय में डाक बुकिंग हेतु एक काउंटर का संचालन किया जाएगा। नीमच व मंदसौर के प्रधान डाकघर में सोमवार से शनिवार तक डाक बुकिंग काउंटर का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश शर्मा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है, कि वे मंदसौर प्रधान डाकघर एवं नीमच प्रधान डाकघर में प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) रात्रि 8 बजे तक डाक बुकिंग (स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री एवं पार्सल) सेवा का लाभ उठा सकते हैं।